केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मध्यप्रदेश को बड़ी सौगात दी. उन्होंने धार जिले के बदनावर में 5,800 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 10 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि मैं 2 सालों में ही मध्य प्रदेश की सड़कों को अमेरिका के मार्गों की तरह बना दूंगा. इसके अलावा पीथमपुर में मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक पार्क बनेगा.
दरअसल, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को धार के बदनावर पहुंचे थे. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले 2 साल के अंदर मध्यप्रदेश का नेशनल हाइवे रोड नेटवर्क अमेरिका से भी अच्छा बनेगा।जहां रोड अच्छा होता है, वहां व्यापार भी अच्छा होता है. किसी भी देश के विकास में चार चीजें महत्वपूर्ण होती हैं. इन्हें हम इंफ्रास्ट्रक्चर कहते हैं. इसमें वाटर, पावर, ट्रांसपोर्ट एंड कम्युनिकेशन.
सीएम डॉ. मोहन यादव की तारीफ
नितिन गडकरी ने कहा कि यह चार चीजें जहां होती हैं, वहां उद्योग और व्यापार बढ़ता है, वहां रोजगार मिलता है. जहां रोजगार मिलता है वहां गरीबी, भुखमरी और बेरोजगारी दूर होती है. मध्य प्रदेश को सुख समृद्ध और संपन्न बनाने का मिशन मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के सामने है. इसलिए सभी क्षेत्रों में मध्य प्रदेश बहुत तेजी से प्रगति कर रहा है. यह प्रगति का इतिहास मैंने बहुत नजदीक से देखा है. मैं आप सबको, मध्यप्रदेश की जनता को, मुख्यमंत्री को, मंत्री को, सांसदों को इस बात का विश्वास दिलाना चाहता हूं कि आने वाले 2 साल के अंदर मध्य प्रदेश का नेशनल हाईवे रोड नेटवर्क अमेरिका से भी अच्छा बनेगा.इंदौर के पास 255 एकड़ में 1200 करोड़ रुपये की लागत से देश का प्रमुख मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक पार्क बनाया जाएगा. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस प्रोजेक्ट को इंदौर, मालवा और मध्यप्रदेश के आर्थिक विकास का बड़ा आधार बताया है.
Comments (0)