मिशन अस्पताल में सात मरीजों की मौत के मामले में फरार चल रहे फर्जी डॉक्टर नरेंद्र विक्रमादित्य यादव उर्फ एन केंम जॉन की गिरफ्तारी का बेहद दिलचस्प मामला सामने आया है। आरोपी डॉक्टर को दमोह पुलिस ने चिकन के ऑर्डर की मदद से ट्रेस कर प्रयागराज से गिरफ्तार किया है।दमोह SP श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि,आरोपी डॉक्टर फरार था और दमोह पुलिस, साइबर सेल की टीम उसकी तलाश कर रही थी। इसी दौरान जब आरोपी ने प्रयागराज में एक चिकन शॉप से मोबाइल के ज़रिए ऑर्डर किया, तो उसकी लोकेशन ट्रेस हो गई, और लोकेशन मिलते ही दमोह पुलिस की टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए प्रयागराज रवाना होकर चिकन शॉप वाले से पूछताछ किया, और उसके बाद तत्काल डॉक्टर को धर दबोचा। इसके बाद पुलिस आरोपी को लेकर दमोह पहुंची।
प्रयागराज से दमोह लेकर आई पुलिस
डॉक्टर का अगली सुबह उसका मेडिकल चेकअप कराया गया और फिर दमोह न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि जांच में कई और चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।
Comments (0)