मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जशपुर और कांकेर जिले के दौरे पर रहेंगे। सुबह अपने निजी निवास बगिया से जशपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। जशपुर में एक सप्ताह देश के नाम में शामिल होंगे। करोड़ों के विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे।
सीएम विष्णुदेव साय का आज जशपुर-कांकेर दौरा
वहां से करीब 3 बजे रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। राजधानी रायपुर में कुछ देर विश्राम के बाद 04: 30 कांकेर के लिए रवाना होंगे। कांकेर में मरका पण्डुम के समापन कार्यकम में शिरकत करेंगे। शाम 6 बजे कांकेर से रायपुर की वापस आएंगे।
Comments (0)