मध्यप्रदेश में 50 प्रतिशत से कम रिजल्ट देने वाले प्राचार्य और शिक्षकों को स्थानांतरित किया जाएगा। छात्रावासों में अधिकारी रात्रि विश्राम करें। यह बात प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह ने कही है। उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य के साथ किसी तरह का समझौता नहीं किया जा सकता।
मंत्री विजय शाह जनजातीय विभाग के दो दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रशासन अकादमी में अधिकारियों के साथ अपने अनुभव साझा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कम रिजल्ट देने वाले शिक्षकों के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि बच्चों के परीक्षा में प्राप्तांकों का प्रतिशत यदि 50 प्रतिशत से कम रहता है तो ऐसे प्रिंसिपल और ऐसे शिक्षकों को उस विद्यालय में रहने का कोई अधिकारी नहीं है उनका स्थानांतरण तुरंत किया जाए।
छात्रावासों में रात्रि-विश्राम करें अधिकारी
मंत्री शाह ने निर्देश दिए कि जिला अधिकारी अपने क्षेत्र के छात्रावासों में बच्चों के साथ 15 दिन में एक रात रुकें. बच्चों के साथ समय बिताने से वे अपनी बात खुलकर कह सकेंगे. आपकी मौजूदगी से कर्मचारी भी काम के प्रति गंभीर होंगे.
Comments (0)