केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने ‘बस्तर पंडुम’ के समापन समारोह में शिरकत की। समारोह के बाद शाह ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात सुरक्षा बलों के कमांडरों से मुलाकात की और जमीनी स्तर पर चल रहे अभियानों की जानकारी ली।
केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने इस मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर अपने आधिकारिक X अकाउंट पर लिखा, मोदी जी के नेतृत्व में हमारे सुरक्षा बलों ने नक्सलियों को हाशिए पर ला दिया है। चाहे बीहड़ जंगल हो या उफनती नदी, चाहे कड़ाके की सर्दी हो या भीषण गर्मी, हमारे वीर कमांडरों ने अपने शौर्य और पराक्रम से करोड़ों जीवन को नक्सल प्रभाव से मुक्त किया है। आज दंतेवाड़ा में एंटी-नक्सल अभियान के ऑपरेशनल कमांडरों के साथ संवाद किया।
गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार की शाम रायपुर पहुंचे थे, जिसके बाद वह आज दोपहर विमान से बस्तर जिले के जगदलपुर पहुंचे, जहां आगमन के दौरान जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। दंतेवाड़ा पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले मां दंतेश्वरी के दर्शन किए।
अगले चैत्र नवरात्रि तक खत्म हो जाएगा लाल आतंक – शाह
बस्तर पंडुम के समापन कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अगले चैत्र नवरात्रि तक लाल आतंक खत्म हो जाएगा।
Comments (0)