बैठक में शामिल लोगों ने यूजीसी के नए गजट नोटिफिकेशन को “काला कानून” बताते हुए इसे तत्काल वापस लेने की मांग की। सवर्ण समाज के ब्राह्मण, रघुवंशी, क्षत्रिय, राजपूत, अग्रवाल सहित विभिन्न वर्गों के लोग इस बैठक में मौजूद रहे।
भाजपा को वोट न देने की शपथ
बैठक के दौरान मौजूद लोगों ने सामूहिक रूप से शपथ ली कि यदि सरकार यूजीसी कानून को वापस नहीं लेती है तो वे भविष्य में भाजपा को वोट नहीं देंगे। इस दौरान कई लोगों ने परिवार और बच्चों की कसम खाते हुए अपने फैसले को दोहराया।
आंदोलन तेज करने का ऐलान
सवर्ण समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि जब तक सरकार इस कानून को वापस नहीं लेती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। बैठक में मौजूद वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे और कहा कि कानून बनाते समय सभी वर्गों की राय को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए।
Comments (0)