मौसम विभाग ने प्रदेश के उज्जैन, इंदौर सहित कई जिलों में लू चलने की आशंका जताई है। आईएमडी ने अगले चार दिनों में 3 डिग्री तक पारा बढ़ने की आशंका जताई है।
इन जिलों में लू चलने की संभावना
मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश की कुछ जिलों में 8 मार्च को भी लू चलने की संभावना है. इसमें उज्जैन, इंदौर और मालवा-निमाड़ संभाग के कई जिले शामिल है. इसके अलावा ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में भी गर्म लू की लपटे पड़ने की संभावना है.
पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में सबसे अधिक तापमान नर्मदापुरम में 44.3 डिग्री दर्ज हुआ. इसके अलावा रतलाम में 44 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं गुना में 43 डिग्री, सागर में 42.6 डिग्री और मंडला में 42.2 डिग्री रिकॉर्ड हुआ. वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें तो पचमढ़ी (नर्मदापुरम) में पारा सबसे कम 15.4 डिग्री, सीधी में 15.6 डिग्री, उमरिया में 17.2 डिग्री, मंडला में 17.9 डिग्री और नरसिंहपुर में 18 डिग्री रिकॉर्ड हुआ.
अगले 4 दिनों में 3 डिग्री तक बढ़ेगा पारा
प्रदेश के पांच बड़े शहरों के अधिकतम तापमान की बात करें तो गुरुवार को उज्जैन का अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा दर्ज किया गया. यहां पारा 42 डिग्री दर्ज हुआ. इसके अलावा ग्वालियर का अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री, भोपाल में 41.6 डिग्री, जबलपुर में 40.7 डिग्री और इंदौर में 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
Comments (0)