उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय में आयोजित 29वें दीक्षांत समारोह में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मानद डि.लिट उपाधि से सम्मानित किया गया। इस समारोह में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ अर्जुनराम मेघवाल, राज्यपाल मंगूभाई पटेल, उच्च शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार, राज्यसभा सदस्य संत उमेश नाथ महाराज और सांसद अनिल फिरोजिया मौजूद थे।
विक्रम विश्वविद्यालय का नाम बदलकर सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय किया गया
इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने घोषणा की कि विक्रम विश्वविद्यालय का नाम अब सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय होगा। यह घोषणा विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती वर्ष में की गई है।
दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को प्रदान की गई उपाधियां
इस दीक्षांत समारोह में 64 विद्यार्थियों को पीएचडी उपाधि, 2 विद्यार्थियों को डी.लिट, 69 को स्नातकोत्तर उपाधि और 28 विद्यार्थियों को स्नातक उपाधि प्रदान की गई। इसके अलावा, पद्मभूषण कमलेश डी पटेल को भी मानद डी.लिट उपाधि से सम्मानित किया गया।
समारोह में अतिथियों द्वारा की गई प्रतिमा पर माल्यार्पण
समारोह की शुरुआत में सभी अतिथियों ने विक्रम विश्वविद्यालय परिसर में स्थित चक्रवर्ती सम्राट राजा विक्रमादित्य की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद एनसीसी के दल द्वारा राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
Comments (0)