पीएम मोदी ने 71 हजार से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी के (Government Jobs)अप्वॉइंटमेंट लेटर दिए हैं। पीएम मोदी इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।पीएम ने अप्वॉइंटमेंट लेटर देने के बाद युवाओं को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि ये युवाओं के कड़ी मेहनत और सफलता का प्रतीक है कि 71 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 9 सालों में सरकारी भर्ती प्रक्रिया को सरल बनाने और नौकरी देने में केंद्र सरकार ने प्रतिबद्धता दिखाई है। उन्होंने कहा कि पहले आवेदन करने के लिए बहुत मुश्किल होता था, लेकिन अब ये काम आसान हो चुका है।
45 जगहों पर रोजगार मेला
ये लेटर रोजगार मेले के दौरान दिए गए। रोजगार मेले (Government Jobs)देश में 45 जगहों पर हुए। पीएम मोदी ने अक्टूबर 2022 में रोजगार मेले का पहला फेज लॉन्च किया था। उन्होंने 2023 के आखिर तक 10 लाख भर्तियां करने का वादा किया है।
एमपी के 25 युवाओं को मिले अपॉइंटमेंट लेटर
वही भोपाल के समन्वय भवन में आयोजित रोजगार मेले में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हुए। यहां उन्होंने सरकारी नौकरी पाने वाले मध्यप्रदेश के 25 युवाओं को अपॉइंटमेंट लेटर दिए।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, आज जिन्हें नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं, उनसे कहना चाहता हूं कि ये याद रखना कि दिन की मेहनत के बाद जब हम सोने जाते हैं, तो अपनी आत्मा को साफ रखना। आप यह मत समझना कि आप सरकारी नौकरी में आ रहे हो, आप भारत माता की सेवा के लिए आए हैं।
READ MORE:Bjp Plan: कर्नाटक से बीजेपी ने लिया सबक, मिशन-23 के लिए बीजेपी का नया प्लान, पढ़िए पूरी खबर
Comments (0)