भारत के संविधान की 75 साल की गौरवशाली यात्रा पर दो दिवसीय चर्चा के दौरान संसद में भाषणों का दौर जारी रहा। इसी कड़ी में सरकार का पक्ष रखते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर जोरदार निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी की चुटकी ली है। उन्होंने कहा कि हमारे संविधान को कभी भी अपरिवर्तनशील नहीं माना गया। अभी कुछ राजनेता आए हैं और 54 साल की आयु में अपने आप को युवा कहते हैं और घूमते रहते हैं कि संविधान बदल देंगे, संविधान बदल देंगे। मैं उनको कहना चाहता हूं कि संविधान के प्रावधानों को बदलने का प्रोविजन आर्टिकल-368 के अंदर संविधान में ही है। इतना सुनते ही संसद के अंदर ठहाके लगने लगे।
भारत के संविधान की 75 साल की गौरवशाली यात्रा पर दो दिवसीय चर्चा के दौरान संसद में भाषणों का दौर जारी रहा। इसी कड़ी में सरकार का पक्ष रखते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर जोरदार निशाना साधा।
Comments (0)