बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव लगातार प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोल रहे हैं। एक बार फिर तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि देश और बिहार की जनता सवाल पूछ रही है कि 10 वर्षों में बिहार के लिए क्या किया गया है?
हमने 17 महीनों में जो किया है, वह 17 साल में नहीं हुआ
तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कई वादें बिहार के लिए किए थे। कहा गया था कि बिहार को विशेष पैकेज देंगे. प्रधानमंत्री का एक भी वादा पूरा नहीं हुआ. प्रधानमंत्री बिहार भी आए,उन्होंने कई बार भाषण भी दिए लेकिन बिहार के लिए 10 सालों में क्या किया, इसका हिसाब भाषण में कहीं नहीं था। उन्होंने कहा कि हमने 17 महीनों में जो किया है, वह 17 साल में नहीं हुआ। अगर आप केंद्र सरकार से पूछेंगे कि उन्होंने कितनी नौकरियां दी हैं, तो उनके पास कोई जवाब नहीं होगा। आगे उन्होंने कहा कि सभी संस्थानों का निजीकरण कर दिया गया है। बिहार में बिजली की कीमत देश में सबसे महंगी है। अगर हम सत्ता में आए तो 200 यूनिट मुफ्त बिजली देंगे। जैसा कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है, हम 10 किलो राशन मुफ्त देंगे।
वहीं, बिहार में पांचवें चरण में सारण लोकसभा सीट पर भी चुनाव होना है। इस पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि सारण की जनता ने मन बना लिया है। इस बार परिवर्तन जरूर आकर रहेगा। सारण की जनता ने 10 साल उन लोगों को मौका दिया लेकिन उन लोगों ने ठगने का काम किया।
Comments (0)