Sachin Pilot - कांग्रेस नेता और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने राजस्थान में 5 दिवसीय जन संघर्ष यात्रा निकाली है, जो आज यानी की सोमवार 15 मई को यात्रा का 5वां और आखिरी दिन था। यात्रा के खत्म होने के बाद ( Sachin Pilot ) कहा कि, मेरे काम करने के तरीके पर, मेरी निष्ठा पर मेरे घोर विरोधी भी उंगली नहीं उठा सकते। मैं किसी पद पर रहूं या नहीं रहूं, मैं राजस्थान की जनता की सेवा अंतिम सांस तक करता रहूंगा। मैं डरने वाला नहीं हूं।
मैंने कभी भी किसी के खिलाफ कुछ भी बुरा नहीं बोला
कांग्रेस नेता सचिन ने आगे अपनी ही सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि, इस महीने के अंत तक अगर तीनों मांगे नहीं मानी गई तो युवाओं के लिए, भ्रष्टचार के खिलाफ पूरे राज्य में आंदोलन करूंगा। राज्य के हर गांव में हर जगह जनता के साथ पैदल चलेंगे। उन्होंने आगे कहा कि, मैंने कभी भी किसी के खिलाफ कुछ भी बुरा नहीं बोला। आप मुझे गाली दो, आरोप लगाओं मेरे ऊपर किसी भी प्रकार का कोई भी फर्क नहीं पड़ता।
जनता का समर्थन मेरे मुद्दे को मिला है - पायलट
पूर्व डिप्टी सीएम पायलट ने आगे कहा कि, जनता का समर्थन मेरे मुद्दे को मिला है। मैं एक वादा करना चाहता हूं कि, मैं लंबे समय से राजनीति कर रहा हूं। यात्रा में बहुत साथी साथ चले और मैं कहना चाहता हूं कि, आखिरी सांस तक प्रदेश की जनता की सेवा करता रहूंगा। राजनीति सिर्फ पद के लिए नहीं होती, जो भी कुर्बानी देनी पड़े तो दूंगा। कांग्रेस नेता ने कहा कि, हमारी मांग है कि, जो पेपर लीक पीड़ित हैं उन्हें मुआवजा मिले, आरपीएस को भंग किया जाये, नये सिरे से चयन प्रक्रिया तय हो। वसुंधरा सरकार के खिलाफ लगे आरोपों की जांच हो।
Comments (0)