भाजपा के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार आज होने जा रहा है. इसमें नए मंत्री नागपुर में एक समारोह में पद की शपथ लेंगे। 30-32 मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है.
CM सहित 43 मंत्रियों की लिमिट
बता दें कि महाराष्ट्र के मंत्रिपरिषद में मुख्यमंत्री सहित अधिकतम 43 सदस्य हो सकते हैं. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हाल ही में राज्य भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार से अलग-अलग मुलाकात की थी. सूत्रों का कहना है कि भाजपा को 20-21 मंत्री पद मिलने की संभावना है. इसके बाद शिवसेना को 11-12 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) को 9-10 मंत्री पद मिल सकते हैं.
गृह मंत्रालय को लेकर भी दावेदारी
महाराष्ट्र में सरकार गठन से पहले कई उतार-चढ़ाव देखे जा चुके हैं. शिवसेना कई मौकों पर शिंदे को उनके कद के अनुरूप पद दिए जाने की बात कह चुकी है. सूत्रों के मुताबिक पार्टी ने गृह मंत्रालय मांगा था, जिस पर भाजपा सहमत नहीं हुई.
288 सीटों पर हुई थी महायुति की जीत
बता दें कि 20 नवंबर को महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनावों में महायुति ने राज्य की 288 सीटों में से 230 सीटें जीतकर सत्ता हासिल की. भाजपा 132 सीटों के साथ सबसे आगे रही थी, उसके बाद शिंदे की शिवसेना 57 और पवार की एनसीपी 41 सीटों पर विजयी रही थी.
Comments (0)