पंजाब के सीएम भगवंत मान का कांग्रेस विरोधी बयान पर कांग्रेस भड़क गई हैं। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के बाद पार्टी के सीनियर नेता संदीप दीक्षित ने आम आदमी पार्टी पर पलटवार किया है। संदीप ने कहा कि, आप नेताओं को बड़े गठबंधन में आने के जितने तौर तरीके हैं, उसकी समझ उनमें नहीं है।
एक पार्टी थी जो आज कल तिहाड़ जेल में मिलती है
आप नेता भगवंत मान के बयान पर पलटवार करते हुए संदीप दीक्षित ने कहा कि, आने वाले समय में माताएं ये भी कहेंगी कि, एक पार्टी थी जो आज कल तिहाड़ जेल में मिलती है। कांग्रेस नेता ने आगे आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि, ऐसी कौन सी पार्टी है, जिसका 40% नेतृत्व जेल में हो और बाकी जाने के लिए तैयार बैठा हो?
'आप' के पास कोई विरासत नहीं है
संदीप दीक्षित यहीं नहीं रुके आगे कहा कि, आम आदमी पार्टी की दिक्कत यह है कि, उनके पास कोई ऐसा नेता नहीं है, जो सार्वजनिक पटल पर सियासी बातचीत सहजता से कर सके। सियासी डायलॉग को आगे बढ़ा सकें। कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि, न ही आप नेताओं में इसकी समझ नहीं है। इसमें उनकी भी गलती नहीं है। उनके पास ऐसी कोई विरासत तो है नहीं।
Comments (0)