महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव भले ही खत्म हो गए हों लेकिन यहां सियासी सरगर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही है. इस बीच केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे प्रासंगिकता खो चुके हैं और सत्तारूढ़ महायुति को उनकी जरूरत नहीं है.
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के प्रमुख आठवले ने कहा, "राज ठाकरे को लगता था कि उनके बिना सत्ता नहीं मिल सकती. उनके सपने चकनाचूर हो गए हैं. मेरे गठबंधन में होने के कारण राज ठाकरे के लिए कोई जगह नहीं है. वह अपनी रणनीति और पार्टी के झंडे का रंग बदलते रहते हैं. यह उनकी घटती प्रासंगिकता को दर्शाता है."
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव भले ही खत्म हो गए हों लेकिन यहां सियासी सरगर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही है. इस बीच केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे प्रासंगिकता खो चुके हैं और सत्तारूढ़ महायुति को उनकी जरूरत नहीं है.
Comments (0)