Supreme Court : जातीय जनगणना पर रोक के खिलाफ बिहार में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सरकार की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) सुनवाई करेगा। कोर्ट ने इस मामले को लेकर सुनवाई के लिए दो सदस्यीय बेंच का गठन किया है जिसमें जस्टिस अभय एस ओका और जस्टिस राजेश बिंदल शामिल हैं। वहीं, आज इसके अलावा 'द केरल स्टोरी' पर भी सुनवाई होनी है। फिल्म पर रोक लगाने की मांग से लेकर कई याचिकाओं पर अदालत आज सुनवाई करेगी। दरअसल, 5 मई को केरल हाईकोर्ट ने फिल्म पर बैन लगाने से इनकार किया था जिसके बाद याचिकाकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का रास्ता अपनाया।
सुप्रीम कोर्ट ने किया था सवाल
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने इससे पहले मामले पर सुनवाई करते हुए कहा था कि जब देश के अन्य हिस्सों में फिल्म शांतिपूर्वक चल रही है तो पश्चिम बंगाल औऱ तमिलनाडु में इस पर बैन क्यों लगाया गया है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की इस बात पर तमिलनाडु सरकार ने हलफनामा दायर कर कहा कि इसकी स्क्रीनिंग 5 मई को करीब 19 मल्टीप्लेक्स में की गई थी।
लालू ने साधा निशाना
वहीं, बिहार में जातीय जनगणना मामले में नीतीश सरकार के फैसले के पक्ष में RJD सुप्रीमो लालू यादव भी समर्थन दे रहे हैं। उन्होंने इस मामले पर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। लालू यादव ने ट्वीट कर कहा कि ''केंद्र सरकार घड़ियाल की गिनती कर लेती है लेकिन देश के बहुसंख्यक गरीबों, वंचितों, उपेक्षितों, पिछड़ों और अतिपिछड़ों की नहीं? RSS/BJP देश के OBC को जानवरों से भी बदतर मानती है इसलिए इन्हें जातीय गणना और जातीय सर्वे से परेशानी है। भारतीय जनता पार्टी को पिछड़ों से इतनी नफरत और दुश्मनी क्यों''
ये भी पढ़े- Kiren Rijiju: केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल, किरेन रिजिजू की जगह अर्जुन राम मेघवाल बनेंगे कानून मंत्री
Comments (0)