कांग्रेस नेता और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ( Sachin Pilot ) आज यानी मंगलवार 11 अप्रैल को जयपुर में अपनी ही सरकार के खिलाफ अनशन शुरू करेंगे। आपको बता दें कि, सचिन पायलट ( Sachin Pilot ) की शिकायत है कि, राज्य की अशोक गहलोत सरकार ने उन तमाम भ्रष्टाचार के मुद्दों पर साढ़े चार साल में कोई कार्रवाई नहीं की जिनके आधार पर प्रदेश में कांग्रेस सत्ता में आई थी।
अनशन का फैसला पार्टी हितों के खिलाफ है और पार्टी विरोधी गतिविधि है - कांग्रेस
कांग्रेस नेता सचिन पायलट का यह भी शिकायत है कि, वसुंधरा राजे सरकार के समय हुआ खान घोटाला और बजरी माफियाओं के मामले शामिल हैं। सचिन पायलट के इस धरने को लेकर सियासी हलचल भी बढ़ गई है। कांग्रेस नेता के धरने को लेकर राज्य के कांग्रेस प्रभारी ने कहा है कि, अनशन का फैसला पार्टी हितों के खिलाफ है और पार्टी विरोधी गतिविधि है।
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा पायलट के संपर्क में हैं
कांग्रेस के मीडिया प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा कि, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा पायलट के संपर्क में हैं। राजस्थान से बीजेपी के बड़े नेता गजेद्र सिंह शेखावत पर संजीवनी घोटाले में जांच चल रही है। राजस्थान में बीजेपी की ओर से विधायकों को खरीदकर हमारी सरकार को गिराने की साजिश करने के मामले में जांच हो रही है। पवन खेड़ा ने आगे कहा कि, अगर किसी को कोई शिकायत है, तो उसे एआईसीसी प्रभारी के संज्ञान में लाना चाहिए।
Sachin Pilot आज शहीद स्मारक पर सुबह 11 बजे अनशन शुरू करेंगे
आपको बता दें कि, कांग्रेस के सीनियर नेता सचिन पायलट आज मंगलवार को जयपुर के शहीद स्मारक पर सुबह 11 बजे अपना अनशन शुरू करेंगे। उन्होंने अनशन में शामिल होने के लिए अपने किसी समर्थक नेता और विधायक को औपचारिक न्यौता नहीं भेजा है, लेकिन उनके अपने निर्वाचन क्षेत्र टोंक और सवाई माधोपुर समेत कई जिलों के कार्यकर्ताओं और समर्थकों के अनशन स्थल पर पहुंचने की संभावना है।
ये भी पढ़ें - West Bengal Violence: ममता बनर्जी ने हिंसा को लेकर BJP पर साधा निशाना, बोलीं- ‘नमाज के समय का इंतजार किया’
Comments (0)