बसवराज बोम्मई पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस प्रमुख एचडी देवगौड़ा के जन्मदिन के अवसर पर उनसे मुलाकात की। बोम्मई ने देवगौड़ा की जमकर तारीफ भी की।
बोम्मई ने बेंगलुरु में कहा, 'पूर्व प्रधानमंत्री एचडी(Basavaraj Bommai) देवगौड़ा एक वरिष्ठ नेता हैं और जब कर्नाटक की जमीन, पानी और भाषा की बात आएगी तो वह सभी का मार्गदर्शन करेंगे। मैं हर साल आऊंगा और पूर्व पीएम देवगौड़ा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दूंगा। इस साल भी मैं उन्हें बधाई देने यहां आया हूं.
मुलाकात के क्या हैं मायने?
कर्नाटक में कांग्रेस ने स्पष्ट बहुमत के साथ (Basavaraj Bommai)विधानसभा चुनाव जीता है। 20 मई को सिद्धारमैया राज्य के मुख्यमंत्री और डीके शिवकुमार उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। ऐसे में क्या कांग्रेस के खिलाफ लड़ाई शुरू करने के लिए बसवराज बोम्मई जेडीएस का समर्थन लेने पहुंचे थे। यह पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'मैं केवल उनके जन्मदिन पर उन्हें बधाई देने के लिए आया था और किसी बात पर चर्चा नहीं हुई
पूर्व पीएम और जेडीएस प्रमुख एचडी देवगौड़ा ने गुरुवार को अपने 90वें जन्मदिन पर श्री लक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की। पीएम मोदी और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया समेत अन्य नेताओं ने भी पूर्व पीएम देवगौड़ा को उनके जन्मदिन पर बधाई दी। एक ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा, हमारे पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा जी को उनके जन्मदिन पर बधाई। हमारे राष्ट्र के प्रति उनका योगदान उल्लेखनीय है। उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं.
READ MORE:Bihar Caste: बिहार में फिलहाल नहीं होगी जातीय गणना, सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश को रखा बरकरार
Comments (0)