31 दिसंबर 2023 को बिहार के सीएम नीतीश कुमार के साथ पूरे मंत्रिमंडल ने अपनी-अपनी प्रॉपर्टी का ब्यौरा दिया। सभी की प्रॉपर्टी की जानकारी कैबिनेट सचिवालय की वेबसाइट पर अपलोड की गई है। जानकारी के अनुसार, सीएम नीतीश कुमार से ज्यादा पैसा उनके डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के पास है।
सीएम नीतीश कुमार के पास 22552 रुपये कैश है
कैबिनेट सचिवालय की वेबसाइट पर अपलोड की गई जानकारी के अनुसार, सीएम नीतीश कुमार के पास 22552 रुपये कैश है। 3 बैंकों में उनके 48 हजार रुपये जमा हैं। उनकी कुल चल संपत्ति 16.84 लाख रुपये है। इसमें 11.32 लाख रुपये की फोर्ड कार भी शामिल है। देश की राजधानी दिल्ली के द्वारका में उनका एक हजार वर्गफीट में बना फ्लैट है, जो 2004 में 13.78 लाख रुपये में खरीदा था। वहीं मुख्यमंत्री के पास 13 गायें और 10 बछड़े-बछड़ियां हैं।
तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी के पास कितना पैसा?
वहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के पास सीएम नीतीश से ज्यादा पैसा है। तेजस्वी के पास 50 हजार कैश हैं। तेजस्वी की पत्नी राजश्री के पास उनसे दोगुने 1 लाख रुपये कैश है। अलग-अलग बैंकों में तेजस्वी यादव के 54 लाख रुपये से अधिक जमा हैं। वहीं तेजस्वी यादव की मां राबड़ी देवी और बड़े भाई तेज प्रताप यादव के जॉइंट खाते में 39 लाख से ज्यादा कैश जमा है। राजश्री के साढ़े 5 लाख रुपये अलग-अलग बैंकों में जमा हैं। इसके अलावा उन्होंने 5.38 लाख के शेयर खरीदे हैं। उनके पास 200 ग्राम सोना है। पत्नी राजश्री के पास 480 ग्राम सोना और 2 किलो चांदी है। तेजस्वी की बेटी के नाम पर 200 ग्राम सोना और 1 किलो चांदी है। तेजस्वी के पास 2 बीघा, गोपालगंज में 2 बीघा से ज्यादा खेती योग्य जमीन है। पटना के दानापुर में 8 कट्ठा गैर-कृषि योग्य जमीन है। पटना के धनौत, गर्दनीबाग और गोपालगंज में 36 लाख से ज्यादा की गैर-कृषि योग्य भूमि है। इस तरह तेजस्वी यादव नीतीश कुमार से ज्यादा अमीर हैं।
Comments (0)