शंभू बॉर्डर से आज फिर किसानों ने दिल्ली कूच करने का फैसला लिया है। सरकार भी किसानों को रोकने के लिए फोर्स तैनात कर चुकी है। हरियाणा सरकार ने शंभू बॉर्डर के साथ लगते अंबाला के 12 गांवों में इंटरनेट बंद करने का भी ऐलान किया है। सरकार ने किसान संगठनों से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें। मोबाइल इंटरनेट के अलावा एसएमएस भेजे जाने की सेवाओं को भी निलंबित किया गया है। इसको लेकर गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव सुमिता मिश्रा की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। यह निलंबन 17 दिसंबर (रात 12 बजे) तक लागू रहेगा।
शंभू बॉर्डर से आज फिर किसानों ने दिल्ली कूच करने का फैसला लिया है। सरकार भी किसानों को रोकने के लिए फोर्स तैनात कर चुकी है। हरियाणा सरकार ने शंभू बॉर्डर के साथ लगते अंबाला के 12 गांवों में इंटरनेट बंद करने का भी ऐलान किया है।
Comments (0)