नेपाल-भारत संयुक्त आयोग की सातवीं बैठक गुरुवार को हुई है। बैठक के दौरान दोनों देशों ने द्विपक्षीय संबंधों की स्थिति समीक्षा की। नेपाल के विदेश मंत्री एनपी सऊद और भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बैठक की सह-अध्यक्षता की। इस दौरान दोनों देशों के बीच दीर्घकालिक बिजली समझौते पर भी हस्ताक्षर किए गए। साथ ही दोनों पक्षों ने व्यापार, भूमि, रेल और हवाई कनेक्टिविटी परियोजनाओं, रक्षा और सुरक्षा, जल संसाधनों में सहयोग पर भी चर्चा की। संयुक्त आयोग द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा के लिए गठित उच्चतम स्तरीय राजनीतिक तंत्र है।
औपचारिक हस्ताक्षर होने के साथ ही फाइनल हुई डील
Comments (0)