26 मई को नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार अपने 9 साल पूरे कर रही है (Modi Government)। इस मौके पर भाजपा देशभर में बड़े पैमाने पर भव्य कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रही है। यह कार्यक्रम 30 मई से 30 जून तक चलाए जाएंगे।
मोदी सरकार के 9 साल (Modi Government)
सरकार के 9 साल पूरे होने पर भाजपा 30 मई से देशव्यापी मेगा अभियान शूरु करेगी। यह कार्यक्रम 30 मई से 30 जून तक चलेगा। कार्यक्रम का नाम Mega Outreach Programme रखा गया है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ पीएम मोदी द्वारा किया जाएगा। प्रोगराम के तहत सभी जिला, मंडल, शक्ति केंद्र और बूथ पर विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे और मोदी सरकार की नीतियों और उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाया जाएगा।
मेगा प्रोगराम में सत्ताधारी दल ने अपने 51 वरिष्ठ नेताओं को भी शामिल किया है। इन नेताओं को पूरे देश मे 51 रैली को संबोधित करना होगा। जानकारी के मुताबिक भाजपा सभी लोकसभा सीटों पर भी रैली आयोजित कराने की योजान बना रही है जिसमें केन्द्रीय मंत्री या राष्ट्रीय पदाधिकारियों का मौजूद रहना जरूरी है।
23 जून को पीएम मोदी का संबोधन
23 जून को श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेगा कार्यक्रम के अंतर्गत 10 लाख बूथों पर वर्चुअली पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करने का कार्यक्रम करेंगे। इसके अलावा 20 से 30 जून तक भाजपा घर-घर संपर्क अभियान चलाएगी।
पूरे देश में प्रेस कॉन्फ्रेंस का होगा आयोजन
आम जनता तक सरकार की योजना पहुंचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी 29 मई को पूरे देश में प्रेस वार्ता करेगी। प्रदेश की राजधानियों में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, नेता प्रतिपक्ष जैसे लोग प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
मानहानि मामले में फंसे Mallikarjun Kharge, पंजाब की संगरूर कोर्ट ने किया तलब
Comments (0)