संभल हिंसा के करीब 15 दिन बाद आज एडवोकेट कमिश्नर की सर्वे रिपोर्ट संभल ट्रायल कोर्ट में जमा हो सकती है। संभल ट्रायल कोर्ट द्वारा दिया गया 10 दिन का समय आज यानी सोमवार को खत्म हो रहा है। ऐसे में आज संभल की शाही मस्जिद पर एडवोकेट कमिश्नर की सर्वे रिपोर्ट जमा हो सकती है या फिर एडवोकेट कमिश्नर कोर्ट से कुछ दिन और मांग सकते हैं।
एडवोकेट कमिश्नर ने कही ये बात
एएनआई से बात करते हुए संभल शाही जामा मस्जिद सर्वे रिपोर्ट पर एडवोकेट कमिश्नर रमेश सिंह राघव ने कहा, "मुझे पिछले 3-4 दिनों से बुखार आ रहा है और स्वास्थ्य समस्याओं के कारण मैंने इसका विश्लेषण नहीं किया है। मैं अदालत से अनुरोध करूंगा कि मुझे 15 दिन का समय दिया जाए और मैं निर्देशों के अनुसार रिपोर्ट पेश करूंगा। रिपोर्ट एक सीलबंद लिफाफे में प्रस्तुत की जाएगी। रिपोर्ट लगभग तैयार है, यह अंतिम चरण में है।
सुप्रीम कोर्ट दे चुका है यह आदेश
हालांकि 24 नवंबर को संभल में हुई हिंसा में चार लोगों की मौत के बाद, 29 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने संभल ट्रायल कोर्ट को मुगलकालीन शाही जामा मस्जिद के सर्वे से संबंधित कोई भी आदेश पारित न करने का आदेश दिया था, साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार को हिंसा प्रभावित शहर में शांति और सद्भाव बनाए रखने का निर्देश दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी आदेश दिया था कि जब तक इलाहाबाद हाईकोर्ट मस्जिद समिति की याचिका पर सुनवाई नहीं कर लेता, तब तक सर्वे रिपोर्ट को सीलबंद रखा जाए।
Comments (0)