दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आज 28 दिसंबर दिन शनिवार के लिए स्पेशल ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। दरअसल, दिल्ली में आज पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार होगा। इसी को लेकर ही ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। आज दिल्ली में कई सड़कें बंद रहेंगी और रूट डायवर्ट किए गए हैं। इसलिए आज लोग घर से निकलने से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर पढ़ लें।
लोगों को विशेष सलाह
एडवाइजरी जारी करते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को कुछ सड़कों पर जाने से बचने की सलाह दी है। साथ ही सड़क पर भीड़भाड़ कम करने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट को इस्तेमाल करने का आग्रह भी किया गया है। शुक्रवार को जारी एडवाइजरी में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार में कई गणमान्य व्यक्ति, VIP/VVIP शामिल होंगे, जिसमें कई लोग विदेश से भी आएंगे। इन सभी बड़े लोगों के साथ आम जनता भी 28 दिसंबर 2024 को देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार के अवसर पर निगम बोध घाट पहुंचेंगे।
इन सड़कों पर आज भूलकर भी न जाएं
ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, डायवर्जन पॉइंट में राजा राम कोहली मार्ग, राजघाट रेड लाइट, सिग्नेचर ब्रिज और युधिष्ठिर सेतु के रूट शामिल हैं। रिंग रोड (महात्मा गांधी मार्ग), निषाद राज मार्ग, बुलेवार्ड रोड, एसपीएम मार्ग, लोथियन रोड और नेताजी सुभाष मार्ग पर सुबह 7 बजे से लेकर करीब दोपहर 3 बजे तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा। रेगुलेशन और डायवर्जन लगाया जा सकता है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से इन सभी सड़कों पर जाने से बचने की सलाह दी है। इसके साथ ही उस क्षेत्र में जाने से भी बचने को कहा गया है जहां से पूर्व प्रधानमंत्री की अंतिम यात्रा गुजरेगी।
Comments (0)