New Delhi: पूरे देश में गैंगस्टर-आतंकी गठजोड़ की कमर तोड़ने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency-NIA) ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे रही है। आतंकवाद-नशीले पदार्थ तस्करों-गैंगस्टर गठजोड़ मामलों में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) देशभर में 100 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। यह छापेमारी गैंगस्टर-खलिस्तानी आतंकी लिंक केस में की जा रही है। पंजाब-चंडीगढ़ में 65 ठिकानों में छापेमारी की जा रही हैं, तो वहीं दिल्ली NCR में 32 और राजस्थान में 18 जगहों पर NIA छापेमारी कर रही है।
200 से ज्यादा NIA की टीम कर रही काम
इस अभियान में 200 से अधिक टीम को लगाया गया है। बता दें कि ये छापेमारी 6 राज्यों में की जा रही हैं, जिसमें उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश शामिल है। इन राज्यों में 100 से अधिक स्थानों पर छापेमारी चल रही है। पंजाब में मोगा के अलावा निहाल सिंह वाला तलवंडी भंगेरिया में भी एनआईए की टीम पहुंची है। बता दें कि गैंगस्टर खलिस्तानी नेटवर्क मामले में अबतक पांच केस दर्ज किए गए है।
CBI ने भी कल की थी बड़ी कार्रवाई
बता दें कि नौकरी के बदले जमीन मामले में राजद सुप्रीमो (Land For Job Scam) लालू प्रसाद की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई। मंगलवार की सुबह केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, पटना सहित देशभर के कई ठिकानों पर एकसाथ छापामारी की।
राजद विधायक किरण देवी के ठिकानों पर भी छापेमारी
इसी कड़ी में लालू की करीबी और राजद विधायक किरण देवी के ठिकानों पर भी तलाशी की। पटना में सरकारी आवास सहित भोजपुर में विधायक और उनके पति अरुण यादव के ठिकानों पर सीबीआई की टीम पांच घंटे से तलाशी ली। पटना हज भवन स्थित राजद विधायक किरण देवी के 28 नंबर सरकारी आवास पर छापामारी भी छापेमारी की।
Read More- Wrestlers Protest: अधीर रंजन चौधरी बोले – पहलवानों के साथ अन्याय हो रहा है
Comments (0)