पंजाब में कड़ाके की ठंड के बीच सरगर्मी तेज हो गई है। नए साल की शुरुआत से पहले ही किसानों ने पंजाब बंद का ऐलान कर दिया है। MSP समेत 13 मांगों के लिए आंदोलन कर रहे किसानों ने नेशनल हाईवे पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। पंजाब और चंडीगढ़ समेत कई विश्वविद्यालय में परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। पंजाब के सभी जिलों में पुलिस भी हाई अलर्ट पर है।
52 ट्रेनें रद्द और हाईवे बंद
आज सुबह 7 बजे से पंजाब के सभी हाईवे बंद कर दिए गए हैं। वहीं 10 बजे बसों का आवागमन भी ठप हो जाएगा। अमृतसर-दिल्ली हाईवे और जालंधर-दिल्ली हाईवे पर हजारों की संख्या में किसान धरना दे रहे हैं। कई लोगों ने इस बंद को समर्थन दिया है। यही नहीं पंजाब में बंद घोषित होने से 52 ट्रेनें भी रद्द कर दी गई हैं। साथ ही कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है।
एयरपोर्ट रोड भी बंद
पंजाब बंद के दौरान राज्य की सभी बाजारें और संस्थानों पर भी ताला लग गया है। मोहाली में आईसर के पास चौक को भी बंद कर दिया गया है। यह एयरपोर्ट रोड दिल्ली समेत हिमाचल प्रदेश को पंजाब से जोड़ती है। बठिंडा हाईवे पर धरेड़ी जट्टा टोल प्लाजा पर भी किसानों ने जाम लगा दिया है। सभी रास्ते बंद होने के कारण पंजाब और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में एग्जाम भी पोस्टपोन कर दिए हैं। पंजाब बंद के चलते राज्य में रेल और बस सेवा, सारी दुकानें, सब्जी मंडी, सरकारी और गैर सरकारी दफ्तर, पेट्रोल पंप और गैस पंप बंद रहेंगे। हालांकि मेडिकल स्टोर से लेकर इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगी।
Comments (0)