दिल्ली-पंजाब की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी स्वाति मालिवाल को राज्यसभा भेजेगी। इसके अलावा जेल में बंद संजय सिंह फिर से राज्यसभा सांसद बनेंगे। आप ने अपने तीसरे उम्मीदवार के तौर पर ND गुप्ता को चुना है। यह राज्यसभा सांसद के तौर पर उनका दूसरा कार्यकाल होगा।
दरअसल, दिल्ली के सभी तीन राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल 27 जनवरी को खत्म हो रहा है। इन सीटों पर 19 जनवरी को चुनाव होने हैं। इससे पहले आम आदमी पार्टी ने तीनों सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया। नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 10 जनवरी है।
AAP की राजनीतिक मामलों की समिति (PAC) ने राज्यसभा चुनावों के लिए दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा संजय सिंह और एनडी गुप्ता को उनके दूसरे कार्यकाल के लिए राज्यसभा सांसद के रूप में जारी रखने का फैसला किया है।
दिल्ली-पंजाब की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी स्वाति मालिवाल को राज्यसभा भेजेगी। इसके अलावा जेल में बंद संजय सिंह फिर से राज्यसभा सांसद बनेंगे। आप ने अपने तीसरे उम्मीदवार के तौर पर ND गुप्ता को चुना है। यह राज्यसभा सांसद के तौर पर उनका दूसरा कार्यकाल होगा।
Comments (0)