कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल साइट x पर एक वीडियो पोस्ट कर लिखा है कि, अब होगा न्याय का दंगल। राहुल गांधी ने आगे कहा कि, भारत की होनहार बेटियों के साथ दुर्व्यवहार, देश का गौरव बढ़ाने वाले खिलाड़ियों को धोखा। BJP देश को क्या ये विरासत दे रही है? उन्होंने कहा कि, स्वाभिमान और सम्मान भारत के पहलवानों की बस इतनी सी मांग है।
मणिपुर से मुंबई तक भारत न्याय यात्रा होगी
आपको बता दें कि, राहुल गांधी के नेतृत्व में 14 जनवरी 2024 से 20 मार्च 2024 तक मणिपुर से मुंबई तक भारत न्याय यात्रा होगी। दरअसल, कांग्रेस की यह यात्रा ऐसे समय में होगी जब साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही होगी।
इन राज्यों को कवर करेगी भारत न्याय यात्रा
कांग्रेस की भारत न्याय यात्रा में बस का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसके माध्यम से 14 प्रदेशों के 85 जिलों को कवर किया जाएगा। इस दौरान यह मेगा यात्रा 6200 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। बता दें कि, इस यात्रा में कांग्रेस जिन राज्यों को कवर करेगी, उनमें मणिपुर, नागालैं, असम,मेघालय, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड,ओडिशा,उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, और महाराष्ट्र शामिल हैं।
......................................................................................................
ललन सिंह ने JDU अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, नीतीश कुमार के नया प्रमुख बनने की संभावना
आज जेडीयू की दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। मिली जानकारी के अनुसार, ललन सिंह ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। अब उनकी जगह सीएम नीतीश कुमार पार्टी की कमान संभाल सकते हैं। जेडीयू के नेताओं का कहना है कि, नीतीश कुमार जेडीयू के सर्वमान्य नेता हैं, इसलिए कमान उनके ही हाथों में रहे।
JDU की बैठक में पार्टी के सीनियर नेता हुए शामिल
आपको बता दें कि, जनता दल (यूनाइटेड) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक हुई है। इस बैठक में नीतीश कुमार, ललन सिंह और JDU के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया हैं। इस बैठक के बाद आज ही पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी, जिसमें कार्यकारिणी में लिए गए फैसलों पर मुहर लगाई जाएगी।
देश की जनता नीतीश की तरफ देख रही हैं
ललन सिंह ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि, चुनाव में अपनी सक्रियता को देखते हुए अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं और नीतीश कुमार का नाम अध्यक्ष पद के लिए प्रस्तावित करती हूं। इस बैठक को लेकर दिल्ली पहुंचे जेडीयू नेताओं का कहना है कि, जो हमारे नेता निर्णय लेंगे हम लोग उनके साथ है। बिहार ही नहीं बल्कि देश टकटकी लगाकर नीतीश कुमार की ओर देख रहा है।
Comments (0)