UP Politics - बीजेपी की सहयोगी पार्टी अपना दल को 2022 के विधानसभा चुनाव में 17 में से 12 सीटें मिली थी। वहीं, हाल ही में स्वार सीट पर हुए उपचुनाव में मिली जीत के बाद उनकी संख्या अब 13 हो गई है। ( UP Politics ) इस जीत के बाद अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने सपा नेता आजम खां पर जमकर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने अपने 13 विधायकों के साथ अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने के लिए कहा।
हमारी पार्टी का मजाक बनाने वाले को जनता ने थमाया कटोरा
आपको बता दें कि, छानबे और स्वार सीट पर जीते हुए अपना दल के प्रत्याशियों का अनुप्रिया पटेल ने स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने आजम खां का नाम लिए बगैर उन पर जमकर निशाना साधा। अनुप्रिया पटेल ने कहा कि, चुनाव के दौरान जो लोग हमारे पार्टी के सिंबल कप-प्लेट का मजाक उड़ाते थे जनता ने आज उन्हें कटोरा थमा दिया है। स्वार और छानबे विधानसभा उपचुनाव में मिली जीत के बाद अब अपना दल के पास अब कुल 13 विधायक हो गए है। बता दें कि, अपना दल, बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बाद तीसरे नंबर की सबसे बड़ी पार्टी बन गई थी।
अनुप्रिया पटेल ने दोनों विधायकों को नसीहत दी
अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने दोनों नव निर्वाचित विधायक शफीक अहमद अंसारी और रिंकी कोल का स्वागत किया। आगे उन्होंने दोनों विधायकों को नसीहत दी कि, चुनाव जीताकर जनता ने आपको बड़ी जिम्मेदारी दी है। पार्टी की परंपरा व मूल चरित्र के आधार पर विधानसभा में अपनी बात रखें।
Comments (0)