पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एनसीपी चीफ शरद पवार ने भारतीय जनता पार्टी और पीएम मोदी पर खूब निशाना साधा। शरद पवार ने कहा कि, पीएम मोदी सिर्फ गारंटी देते हैं लेकिन उनकी गारंटी पूरी नहीं होती।
सुले ने केंद्र सरकार पर बोला हमला
इस दौरान एनसीपी चीफ शरद पवार ने भारतीय जनता पार्टी पर हिटलर जैसा प्रोपेगैंडा चलाने का भी आरोप लगाया। इसके साथ ही एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने भी अपने संबोधन में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा।
भाजपा का प्रचार सिस्टम बहुत उग्र हैं
एनसीपी चीफ ने कहा कि, बीजेपी सत्ता में है और उन्होंने एक ऐसा प्रचार सिस्टम बनाया हुआ है जो बहुत उग्र है। शरद पवार ने अपने संबोधन में आगे कहा कि, भाजपा ऐसे काम कर रही है, जैसे हिटलर ने जर्मनी में प्रोपेगैंडा सिस्टम चलाया था।
पीएम की गारंटी पूरी नहीं होती
NCP के मुखिया शरद पवार ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, भारतीय जनता पार्टी, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, दिल्ली, पंजाब, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड में सत्ता में नहीं है। देश में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ माहौल बन रहा है। उन्होंने आगे कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ गारंटी देते हैं, लेकिन उनकी गारंटी पूरी नहीं होती।
Comments (0)