मालदीव के बहिष्कार अभियान के बीच EaseMyTrip ने एक बड़ा कदम उठाया है। EaseMyTrip ने सभी मालदीव फ्लाइट की बुकिंग को निलंबित कर दिया है। EaseMyTrip एक भारतीय ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी है। उसने ये फैसला हाल ही में पीएम मोदी की लक्षद्वीप की यात्रा को लेकर मालदीव के कुछ मंत्रियों की ओर से की गई अपमानजनक टिप्पणियों के बाद लिया है। पीएम मोदी के लक्षद्वीप दौरे के बाद ही मालदीव के नेताओं की तरफ से भारत को लेकर जहरीली बयानबाजी की गई थी। भारत के समर्थन में खड़े होकर, भारतीय ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी के को-फाउंडर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) निशांत पिट्टी ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि हमारे राष्ट्र के साथ एकजुटता में EaseMyTrip ने मालदीव की सभी उड़ानों की बुकिंग को निलंबित कर दिया है।
ऑनलाइन ट्रैवल सॉल्यूशन प्रोवाइडर EaseMyTrip ने चलो लक्षद्वीप अभियान शुरू किया है। EaseMyTrip का मुख्यालय दिल्ली में है और इसकी स्थापना 2008 में निशांत पिट्टी, रिकांत पिट्टी और प्रशांत पिट्टी ने की थी। 4 जनवरी को अपने पोस्ट में प्रशांत पिट्टी ने लिखा था कि लक्षद्वीप का पानी और समुद्र तट मालदीव जितने अच्छे हैं। हम EaseMyTrip में इस प्राचीन गंतव्य को बढ़ावा देने के लिए विशेष ऑफर लेकर आएंगे, जहां हमारे पीएम नरेंद्र मोदी ने हाल ही में दौरा किया है।
In solidarity with our nation, @EaseMyTrip has suspended all Maldives flight bookings ✈️ #TravelUpdate #SupportingNation #LakshadweepTourism #ExploreIndianlslands #Lakshadweep#ExploreIndianIslands @kishanreddybjp @JM_Scindia @PMOIndia @tourismgoi @narendramodi @incredibleindia https://t.co/wIyWGzyAZY
— Nishant Pitti (@nishantpitti) January 7, 2024
Comments (0)