बिहार में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए नीतीश कुमार की सरकार ने मंगलवार को बड़ा ऐलान किया। सरकार ने राज्य के नियोजित टीचरों की मांग को मान लिया है और उन्हें राज्यकर्मी का दर्जा देने का ऐलान किया है। नीतीश कुमार की कैबिनेट में इस प्रस्ताव पर मुहर लग गई है। इसका लाभ राज्य के 4 लाख नियोजित शिक्षकों को मिलेगा। बिहार में नियोजित शिक्षक पिछले काफी वक्त से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इसके लिए उन्होंने दिनरात सड़कों पर प्रदर्शन किया और पुलिस की लाठियां भी खाईं। अंत में उनकी मेहनत रंग लाई और सरकार को उनकी मांगों को मानना पड़ा है। सीएम नीतीश कुमार ने 4 लाख नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने का ऐलान कर दिया है। इसे लेकर कैबिनेट ने भी मुहर लगा दी है।
बिहार में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए नीतीश कुमार की सरकार ने मंगलवार को बड़ा ऐलान किया। सरकार ने राज्य के नियोजित टीचरों की मांग को मान लिया है और उन्हें राज्यकर्मी का दर्जा देने का ऐलान किया है।
Comments (0)