Wrestlers Protest: WFI प्रेसिडेंट बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई को लेकर जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवान आज ब्लैक डे मना रहे हैं। जंतर-मंतर पर पहलवानों ने काली पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू किया है। बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट, संगीता फोगाट और अन्य पहलवानों ने सिर और हाथ पर काली पट्टी बांधी है। इनकी एक ही मांग है कि WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी हो।
हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग हमसे जुड़ें- विनेश फोगाट
वहीं पहलवान (Wrestlers Protest) विनेश फोगाट ने कहा, हाई कोर्ट में मामला चल जरूर रहा है मगर कार्रवाई बहुत धीमी गति से हो रही है। हमें न्याय चाहिए और हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग हमसे जुड़ें। राजनीतिक दल के लोगों को हमने कोई स्पेशल इनविटेशन नहीं भेजा है मगर अगर कोई आना चाहता है और हमें अपना समर्थन देना चाहता है तो उनका स्वागत है।
विनेश फोगाट ने कहा, पूरे देश से अपील है कि हमारे साथ आएं। लड़कियां महसूस कर सकती हैं कि हम यहां क्यों बैठे हैं? उन्होंने बृजभूषण के समर्थकों पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा, जो बृजभूषण शरण सिंह को समर्थन दे रहे हैं उनके घर शायद बहन बेटियां नहीं है या वो उनका सम्मान नहीं करते हैं।
अब तक बृज भूषण की गिरफ़्तारी ना होने पर हम काला दिवस मना रहे हैं। #Black_Day_11_May #WeWantJustice #WrestlersProtest pic.twitter.com/B0AeVezlK9
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) May 11, 2023
10 बजे से 2 बजे तक मनाया जाएगा ब्लैक डे
बजरंग पुनिया ने इस पर बात करते हुए कहा, आज हम 10 बजे से 2 बजे तक ब्लैक डे मना रहे हैं। हमारा सभी देशवासियों से निवेदन है कि यहां आएं और अपना योगदान दें। सच की इस लड़ाई में हमारा साथ दें।
19 दिन से गर्मी में आपके चैंपियन सड़क पर बैठे हैं। माँग रहे हैं बहन बेटियों के लिए इंसाफ़। आप भी ट्वीट करें। #Black_Day_11_May pic.twitter.com/mj56kYrUIw
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) May 11, 2023
Read More: वसुंधरा का आज नागौर प्रवास, हनुमान बेनीवाल ने राजे पर कसा तंज
Comments (0)