बसपा सुप्रीमो मायावती का सोमवार को जन्मदिन है। माना जा रहा है कि इस दौरान विपक्षी दलों के INDIA गठबंधन में शामिल होने या नहीं होने पर अपने पत्ते खोलेंगी। पूरे देश की नजर मायावती की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस पर रहेगी।
अब तक रहा मायावती को लेकर असमंजस
भाजपा और नरेंद्र मोदी को रोकने के लिए बनाए गए विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA ब्लॉक में मायावती शामिल होंगी या नहीं, इस पर शुरू से असमंजस रहा। खुद मायावती ने दोनों धड़ों से दूरी बनाए रखी।
इसके बाद खबर आई कि कांग्रेस मायावती को शामिल करना चाहती हैं। यह बात अखिलेश यादव को पसंद नहीं आई। अखिलेश ने कहा कि चुनाव बाद जो कुछ होगा, उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा।
वहीं एक बार अखिलेश का रुख अपनी बुआ जी के प्रति नरम भी नजर आया। उन्होंने समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ताओं से कहा कि बहनजी हम सब की सम्मानित हैं।
यूपी में सीटों के बंटवारे पर होगा असर
यदि मायावती इंडिया गठबंधन का हिस्सा बनती हैं तो उत्तर प्रदेश में सीटों के बंटवारे पर असर होगा। देखना यही है कि कांग्रेस, बसपा और सपा के बीच सीटों का बंटवारा किस प्रकार होता है?
Comments (0)