संभल के चंदौसी में बावड़ी की खोदाई जारी है। मिली जानकारी के अनुसार, अब तक खोदोई में 14 से अधिक सीढ़ियां और सीमेंट के बने खंभे मिले हैं। मौके पर एएसआई की टीम लगातार सर्वे कर रही है। इमारत की सुरक्षा को देखते हुए मशीन से काम बंद करवा दिया गया था। इसके बाद नगर पालिका की लगभग 50 मजदूर बावड़ी की साफ सफाई में लगे हैं।
खोदाई में मिले चार दरवाजे
वहीं लक्ष्मणगंज में मिली बावड़ी का सिरा और कुएं की तलाश के लिए एएसआई टीम की मौजूदगी में सड़क तक की खोदाई की गई। सड़क से इंटरलॉकिंग टाइल्स हटाए गए तो चार दरवाजों का एक हिस्सा दिखाई दिया है। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि, यहां पर बावड़ी का कुआं है। इसके साथ ही बावड़ी के तीन ओर के मकान अतिक्रमण माने जा सकते हैं। प्रशासन बावड़ी का पूरा दायरा जानने के लिए आसपास से अतिक्रमण भी हटाएगा।
बावड़ी का सिरा और कुएं की तलाश
वहीं जांच टीम की तरफ से नगर पालिका के ईओ कृष्ण कुमार सोनकर व सेनेटरी इंस्पेक्टर प्रियंका सिंह से बावड़ी का सिरा और कुआं तलाशने के लिए कहा। इसके बाद पालिका की एक टीम ऊपरी मंजिल के गलियारों से मिट्टी निकालने में जुट गई तो वहीं दूसरी टीम सड़क की तरफ के हिस्से में कुआं और बावड़ी के सिरे की तलाश में खोदाई के लिए जुट गई।
मिट्टी हटाई तो नजर आने लगीं दीवारें
वहीं जब मजदूरों ने सड़क पर खोदाई की तो अंदर गड्ढा नजर आया। वहीं जब मजदूरों की तरफ से ऊपर की मिट्टी हटाई तो दीवारें नजर आने लगीं। सड़क के टाइल्स उखाड़ कर आगे खोदाई कराई तो एक कमरा नजर आया। जिसकी चारों दीवारों पर गेट बने दिखाई दे रहे थे। माना जा रहा है कि, यहीं पर बावड़ी का कुआं है।
Comments (0)