दिल्ली के कई स्कूलों में शुक्रवार की सुबह एक बार फिर धमकी भरा ईमेल आया है. ईमेल की जानकारी दिल्ली पुलिस और फायर डिपार्टमेंट को दी गई, जिसके बाद तुरंत जांच शुरू हुई. जांच में अब तक कुछ संदिग्ध नहीं पाया गया है.
दिल्ली के स्कूलों में बम की धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन स्कूल मैनेजमेंट को ई-मेल या कॉल के जरिए कोई अनजान व्यक्ति बम होने की सूचना देता है और दहशत का माहौल पैदा हो जाता है. बीते सोमवार को भी दिल्ली के करीब 40 स्कूलों में बॉम्ब थ्रेट भेजा गया था. ये धमकी भी ई-मेल के जरिए आई थी. सोमवार की सुबह होने के चलते बच्चे क्लास अटेंड करने के लिए पहुंच चुके थे. ईमेल मिलते ही स्कूल प्रशासन ने तुरंत अभिवभावकों को जानकारी दी और सभी बच्चों को वापस घर भेजा गया.
दिल्ली के कई स्कूलों में शुक्रवार की सुबह एक बार फिर धमकी भरा ईमेल आया है. ईमेल की जानकारी दिल्ली पुलिस और फायर डिपार्टमेंट को दी गई, जिसके बाद तुरंत जांच शुरू हुई. जांच में अब तक कुछ संदिग्ध नहीं पाया गया है.
Comments (0)