प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में नए एयरपोर्ट का उद्घाटन किया है। जल्द ही पीएम राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश में 15,700 करोड़ रुपए से ज्यादा की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया। पीएम ने कहा कि आज यहां आधुनिक रेलवे के निर्माण की तरह देश ने एक और बड़ा कदम उठाया है। वंदे भारत और नमो भारत के बाद आज एक और आधुनिक ट्रेन देश को मिली है। पीएम मोदी ने कहा कि, मैं 140 करोड़ देशवासियों को अयोध्या की इस पवित्र भूमि से प्रार्थना कर रहा हूं कि 22 जनवरी को जब अयोध्या में प्रभु राम विराजमान हों तब अपने घरों में भी श्रीराम ज्योति जलाएं और दिवाली मनाएं। 22 जनवरी की शाम पूरे हिंदुस्तान में जगमग होनी चाहिए।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि, मैं 140 करोड़ देशवासियों को अयोध्या की इस पवित्र भूमि से प्रार्थना कर रहा हूं कि 22 जनवरी को जब अयोध्या में प्रभु राम विराजमान हों तब अपने घरों में भी श्रीराम ज्योति जलाएं और दिवाली मनाएं।
Comments (0)