बोर्ड परीक्षा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी "परीक्षा पे चर्चा" के द्वारा छात्र-छात्राओं से संवाद करते हैं।इस साल भी इस कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्ली के भारत मंडपम में किया जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन 29 जनवरी 2024 को किया जाएगा। जिसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चल रही है ये प्रक्रिया आज खत्म हो रही है। इच्छुक छात्र-छात्राएं, अभिभावक, शिक्षक आधिकारिक साइट innovateindia.mygov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
एक करोड़ से अधिक लोगों ने आवेदन किया
"परीक्षा पे चर्चा" कार्यक्रम का यह 7 वां संस्करण है। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी छात्रों, पैरेंट्स और टीचर से परीक्षा को लेकर बातचीत करते हैं। इस दौरान पीएम मोदी परीक्षा के समय तनाव मुक्त रहने के टिप्स के साथ कुछ गुरु मंत्र देते हैं। इस दौरान देश भर के स्टूडेंट्स, पेरेंट्स और टीचर्स कार्यक्रम में शामिल होते हैं। इस कार्यक्रम के लिए बड़ी संख्या में आवेदन किए जाते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस प्रोग्राम के लिए अब तक एक करोड़ से अधिक लोगों ने आवेदन किया है, जिसमें स्टूडेंट, पेरेंट्स और टीचर शामिल हैं।ऐसें करें अप्लाई-
अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट innovateindia.mygov.in पर जाएं।
अब उम्मीदवार होमपेज पर जाकर परीक्षा पे चर्चा 2024 लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद उम्मीदवार के सामने नई विंडो में अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें और लॉगिन करें।
अब उम्मीदवार परीक्षा पे चर्चा 2024 कार्यक्रम के लिए आवेदन पत्र भर दें।
फिर उम्मीदवार इन पेज को डाउनलोड करें।
अंत में अभ्यर्थी आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें।
Comments (0)