प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 30 दिसंबर को एक दिवसीय दौरे पर अयोध्या में रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी 15,700 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। यही नहीं श्रीराम की नगरी से देश के विभिन्न शहरों के लिए भी सौगातों का पिटारा खुलेगा। पीएम मोदी देश के अलग अलग स्टेशनों से संचालित होने वाली 6 वंदे भारत और 2 अमृत भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
विकास के नया युग का शुभारंभ होगा
प्रधानमंत्री यहां महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का भी उद्घाटन करेंगे। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री मोदी अपने इस दौरे में एयरपोर्ट, हाईवे, रेलवे स्टेशन व रेलवे लाइन दोहरीकरण के साथ कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात अयोध्या को देंगे। इसी के साथ 30 दिसंबर 2023 की तिथि अयोध्या के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित हो जाएगी और भगवान श्रीराम की नगरी में विकास के नया युग का शुभारंभ होगा। रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अयोध्या कार्यक्रम का रोड शो, परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास के अलावा जनसभा भी इसी साढ़े तीन घंटे के शेडयूल में है।
प्रधानमंत्री का प्लेन दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा
दोपहर सवा दो बजे महर्षि बाल्मीकि एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री का प्लेन दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा। प्रशासनिक गलियारे में पहले अयोध्याधाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने के बाद वहीं से कई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने की खबरें बाहर आई हैं। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार एयरपोर्ट पहुंचने के बाद पीएम सुबह 10.50 बजे वह पहले अयोध्या के लिए निकलेंगे।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर कुछ ऐसा ही प्रबंध किया गया है कि परिंदा भी पर नहीं मार सके। शुक्रवार देर रात से हाईवे पर यातायात परिवर्तित हो गया। शनिवार को सुबह सात बजे से रामनगरी की ओर सामान्य वाहनों का प्रवेश रोक दिया। प्रधानमंत्री का मुख्य कार्यक्रम एयरपोर्ट व अयोध्याधाम जंक्शन पर होगा। पीएम यहां रोड-शो भी करेंगे। उनका रोड-शो करीब चार किलोमीटर का होगा। इस मार्ग पर पुलिस एवं पैरामिलिट्री फोर्स तैनात कर दी गई है।
Comments (0)