उत्तराखंड भारी बर्फबारी की चपेट में हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने अगले 7 दिन के लिए 5 जनवरी तक का वेदर अपडेट जारी किया है। रिपोर्ट के अनुसार, एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है। एक पश्चिमी विक्षोभ एक जनवरी को और दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 6 जनवरी को एक्टिव होगा।
उत्तराखंड में बर्फबारी होने की संभावना है
इसके असर से ही उत्तराखंड में पहले शीतलहर का प्रकोप रहा और अब बर्फबारी कहर बरपा रही है। हालांकि बर्फ की चादर ओढ़कर इस राज्य में नजारे बेहद खूबसूरत हैं, लेकिन उनका लुत्फ उठाने के लिए बाहर निकलने के हालात नही हैं। पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, इससे राज्य में बर्फबारी होने की संभावना है। इसके प्रभाव से उत्तर भारत में शीतलहर और घने कोहरे से ठंड बढ़ सकती है।
चमोली में हिमस्खलन का अलर्ट जारी किया गया है
उत्तराखंड के चमोली जिले में अगले 24 घंटों में 3 हजार मीटर से ज्यादा की ऊंचाई पर एवलांच (बर्फ ढहना) यानि बर्फीला तूफान आने का ऑरेंज अलर्ट (लेवल 3) रहेगा। मौसम विभाग ने चमोली जिले में अगले 24 घंटों के लिए हिमस्खलन का अलर्ट जारी किया गया है। अलर्ट को गंभीरता से लेते हुए चमोली पुलिस आपदा उपकरणों के साथ पूरी तरह से मुस्तैद है।
बीते दिन चमोली में 2.7 की तीव्रता वाला भूकंप आया था
अलर्ट को गंभीरता से लेते हुए पुलिस बल को संभावित हिमस्खलन प्रभावित क्षेत्रों के आसपास तैनात किया गया है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से तुरंत निपटा जा सके और प्रभावित लोगों को तत्काल सहायता पहुंचाई जा सके। बीते दिन चमोली में 2.7 की तीव्रता वाला भूकंप आया था।
Comments (0)