Ram Mandir: अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर का उद्घाटन अगले साल 22 जनवरी 2024 को होना है। इसे लेकर पक्ष और विपक्ष के कई नेताओं के अलावा जैसे राजनेताओं, उद्योपतियों, कवियों को भी न्योता भेजा गया है। लेकिन इंडिया गठबंधन के कुछ दलों ने इस समारोह में आने से मना कर दिया है। सूत्रों की मानें तो पश्चिम बंगाल की सीएम व तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी की इस कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद नहीं है। मिली जानकारी के अनुसार तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सूत्रों ने कहा है कि, राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम में न तो सीएम ममता और न ही पश्चिम बंगाल सरकार का कोई प्रतिनिधि या पार्टी का कोई नेता शामिल होगा।
जानकारी के अनुसार टीएमसी के सूत्रों ने कहा है कि, राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम में सीएम ममता बनर्जी नहीं होंगी शामिल।
Comments (0)