ठाणे के सिनेगॉग चौक के पास स्थित यहूदियों के पूजा स्थल में बम रखे होने की खबर है। सूचना मिलते ही इस पूजा स्थाल के बाहर भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। बम नरोधक दस्ता भी यहूदी पूजा स्थल पर पहुंच गया है। वहां तलाशी का काम जारी है। ठाणे पुलिस ने आसपास की सड़कों को यातायात के लिए बंद कर दिया है।
प्रशासन को एक ई-मेल प्राप्त हुआ जिसमें यहूदी प्रार्थना स्थल में बम होने की जानकारी दी गई थी। यह सूचना मिलते ही प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद हो गया। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस को किसी भी तरह की संदेहास्पद वस्तु नहीं मिली है।
ठाणे में एक यहूदी पूजा स्थल पर बम की खबर
Comments (0)