22 जनवरी को पीएम मोदी अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन करने वाले हैं। इसको लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। इस बीच कांग्रेस आलाकमान ने राम मंदिर के उद्घाटन को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कार्यक्रम में शामिल होने से मना कर दिया है। इसी बीच हिमाचल प्रदेश में इस कार्यक्रम को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है।
प्रतिभा सिंह ने की पीएम मोदी की तारीफ
हिमाचल के दिग्गज कांग्रेस परिवार और पूर्व राजपरिवार की सदस्य प्रतिभा सिंह ने राम मंदिर को लेकर पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है। सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर प्रतिभा सिंह ने कहा कि, पीएम मोदी की राम मंदिर निर्माण की पहल वाकई में सराहनीय है। प्रतिभा ने कहा कि, उनके दिवंगत पति और पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की देवी-देवताओं में गहरी आस्था थी। वीरभद्र सिंह ने राज्य के कई मंदिरों को जीर्णोद्धार करवाया था। इसके साथ उन्होंने आगे कहा कि, उन्हें और उनके बेटे विक्रमादित्य सिंह को संयुक्त निमंत्रण मिला है। हालांकि उन्होंने कार्यक्रम में जाने को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं किया है।
यह मेरी आस्था का विषय- विक्रमादित्य सिंह
वहीं हिमाचल की कांग्रेस सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि, वे 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या जाएंगे। उन्होंने कहा कि, मैं स्वयं को लकी मानता हूं कि, मुझे मंदिर उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया गया है। इसके लिए मैं वीएचपी और आरएसएस को धन्यवाद देता हूं। विक्रमादित्य सिंह ने आगे कहा कि, देव समाज के तौर पर यह मेरी आस्था का विषय है। ऐसे में मैं एक हिंदू परिवार से आता हूं। मंदिर को लेकर हो रही राजनीति से मेरा कोई लेना-देना नहीं है। कांग्रेस नेता ने कहा कि, मैं सीएम सुखविंदर को पहले ही बता चुका हूं। ऐसे में नहीं जाने का कोई सवाल ही नहीं उठता।
Comments (0)