मोदी कैबिनेट ने गुरुवार को 'एक देश, एक चुनाव' विधेयक को मंजूरी दे दी। यह विधेयक संसद के इसी शीतकालीन सत्र में पेश किया जा सकता है। इसके बाद विधेयक पर विस्तृत चर्चा के लिए इसे संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के पास भेजा जा सकता है। इसी साल हुए लोकसभा चुनावों में सत्ताधारी बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में देश में एक साथ चुनाव कराने की बात कही थी। जहां इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन मिला है, वहीं कई राजनीतिक दलों और कार्यकर्ताओं ने इसका कड़ा विरोध किया है। उनका कहना है कि इससे लोकतांत्रिक जवाबदेही को नुकसान पहुंचेगा।
मोदी कैबिनेट ने गुरुवार को 'एक देश, एक चुनाव' विधेयक को मंजूरी दे दी। यह विधेयक संसद के इसी शीतकालीन सत्र में पेश किया जा सकता है।
Comments (0)