दिल्ली समेत उत्तर भारत में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में इसके बढ़ने के आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी में पूरे हफ्ते गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। साथ ही 24 दिसंबर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा जैसे राज्यों में भी बारिश होने की उम्मीद है।
सोमवार को बूंदाबांदी हुई
विभाग के जारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में 24 दिसंबर को अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। इसके अलावा भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सुबह बूंदाबांदी हुई और कोहरा छाया रहा। साथ ही न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री कम है।
कैसा रहेगा यूपी-बिहार का मौसम?
उत्तर प्रदेश में ठंड और कोहरे के साथ अब बारिश का असर भी देखने को मिल सकता है। विभाग ने बताया कि सोमवार 23 दिसंबर को अयोध्या में सबसे कम 5.5℃ न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है। वहीं विभाग ने 24 दिसंबर को राज्य के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। साथ ही घने कोहरे के कारण अलर्ट भी जारी किया है। बिहार के तापमान में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभग के अनुसार मंगलवार से राज्य के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि 27 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ के आने की वजह से विभाग ने राज्य में येलो अलर्ट जारी किया है।
हल्की से मध्यम बारिश
स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
Comments (0)