आज पीएम मोदी रोजगार मेला के तहत 71 हजार (Rozgar Mela)लोगों को ज्वॉइंनिंग लेटर बांटेंगे। पीएम मोदी इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे। इसके बाद पीएम मोदी युवाओं को संबोधित भी करेंगे। देशभर में 45 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
पीएम मोदी सुबह 10.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के (Rozgar Mela)जरिये रोजगार मेले में सरकारी विभागों में नवनियुक्त 71 हजार युवाओं को नियुक्ति-पत्र देंगे। ये नियुक्तियां केंद्रीय सरकारी विभागों, राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों में की जा रही हैं।
किन विभागों में मिलेगी नौकरी
देशभर से चयनित इन युवाओं को ग्रामीण डाक सेवक, डाक निरीक्षक, वाणिज्यिक व टिकट लिपिक, कनिष्ठ लिपिक, कनिष्ठ खाता लिपिक, ट्रैक मेंटेनर, सहायक सेक्शन अधिकारी, अवर श्रेणी लिपिक, उपमंडलाधिकारी, कर सहायक, सहायक प्रवर्तन अधिकारी, निरीक्षक, नर्सिंग अधिकारी, सहायक सुरक्षा अधिकारी, दमकल अधिकारी, सहायक खाता अधिकारी, सहायक लेखा परीक्षण अधिकारी, मंडलीय खाता निरीक्षक, लेखा परीक्षक, कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, सहायक कमांडेंट, प्रधानाध्यापक, सहायक पंजीयक आदि पदों पर नियुक्त किया जा रहा है।
10 लाख नौकरियां देने का ऐलान
पीएम मोदी ने इस साल के अंत तक केंद्र सरकार में 10 लाख नौकरियां देने का ऐलान किया है। अभी तक 2 लाख 88 हजार नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं। रोजगार मेला पिछले साल अक्टूबर से शुरू हुए थे। पहला रोज़गार मेला 22 अक्टूबर 2022 को आयोजित किया गया था। उसमें 75000 नए चयनितों को नियुक्ति प्रमाण पत्र सौंपे गए थे।दूसरा मेला 22 नवंबर 2022 को आयोजित किया गया और 71000 नियुक्ति पत्र सौंपे गए. तीसरा मेला 20 जनवरी 2023 को आयोजित किया गया था. उसमें 71000 नियुक्ति पत्र दिए गए थे। चौथा मेला 13 अप्रैल 2023 को आयोजित हुआ था। उसमें भी 71 हजार नियुक्ति पत्र दिए गए थे।
राजधानी भोपाल में लगेगा रोजगार मेला
राजधानी भोपाल के समन्वय भवन में भी रोजगार मेला लगेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नवनियुक्ति कर्मियों को नियुक्ति पत्र बांटेंगे। इस अवसर पर पीएम मोदी नवनियुक्त कर्मियों को संबोधित भी करेंगे। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल होंगे।
READ MORE:Cabinet Meeting Today: शिवराज कैबिनेट की बैठक, इन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी
Comments (0)