RAM MANDIR: पीएम मोदी ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले 11 दिन का खास अनुष्ठान शुरू किया है, जिसमें पीएम मोदी ने कल नासिक में गोदावरी के किनारे स्थित श्री कालाराम मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान पीएम मोदी ने साफ-सफाई का महत्व बताते हुए मंदिर परिसर में बाल्टी एवं पोछा लेकर सफाई अभियान चलाया। इसी बीच उन्होंने लोगों से भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा तक इसी प्रकार मंदिरों की साफ-सफाई करने की अपील की।
मंदिरों की साफ-सफाई करें, स्वच्छता का अभियान चलाएं
पीएम मोदी ने कहा कि, 22 जनवरी तक हम सभी देश के तीर्थ स्थानों एवं मंदिरों की साफ-सफाई करें, स्वच्छता का अभियान चलाएं। अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि, आज मुझे कालाराम मंदिर में सफाई करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान सभी तीर्थ स्थानों में स्वच्छता अभियान चलाएं। पीएम ने कहा कि, रामायण से जुड़े स्थानों में पंचवटी सबसे विशेष एवं अहम स्थान माना जाता है, क्योंकि रामायण की कई अहम घटनाएं यहीं घटी थीं। जनता को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि, प्रभु श्री राम, माता सीता और लक्ष्मण जी ने पंचवटी क्षेत्र में स्थित दंडकारण्य वन में कुछ वर्ष बिताए थे। पंचवटी नाम का अर्थ है 5 बरगद के पेड़ों की भूमि।
प्रभु श्री राम के जीवन में इसका बहुत महत्व है
आपको बता दें कि, ऐसा माना जाता है कि, प्रभु श्री राम ने यहां अपनी कुटिया स्थापित की थी क्योंकि 5 बरगद के पेड़ों की उपस्थिति ने इस क्षेत्र को शुभ बना दिया था। राम मंदिर 'प्राण-प्रतिष्ठा' से ठीक 11 दिन पहले पीएम मोदी का इस स्थान पर आना अधिक महत्व रखता है क्योंकि प्रभु श्री राम के जीवन में इसका बहुत महत्व है। दरअसल, पंचवटी में भगवान राम, माता सीता एवं लक्ष्मण जी ने वनवास का वक़्त गुजारा था।
Comments (0)