कांग्रेस आज कर्नाटक के नए सीएम का ऐलान कर सकती है।(Karnataka Government)आज फिर इस पर मंथन होगा। सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार दोनों का नाम इस रेस में सबसे आगे है। गौरतलब है कि सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर हुई बैठक में नतीजा नहीं निकल सका। जिसके बाद आज फिर इस पर बातचीत होगी।
डीके शिवकुमार पहुंचेंगे दिल्ली
बताया जा रहा है कि डीके शिवकुमार (Karnataka Government)आज दिल्ली में मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पहुंचेंगे। दरअसल, कांग्रेस नेतृत्व ने सोमवार को चर्चा के लिए शिवकुमार और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को दिल्ली बुलाया था। सिद्धारमैया सोमवार दोपहर दिल्ली पहुंचे थे।लेकिन शिवकुमार ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए यात्रा रद्द कर दी थी। हालांकि, उनकी जगह उनके भाई डीके सुरेश ने खड़गे से मुलाकात की थी।
सूत्रों के मुताबिक कुछ विधायकों ने विधायक दल की बैठक के दौरान पर्यवेक्षकों के साथ मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री पद को लेकर अपनी पसंद बताई है। हालांकि विधायक सबके सामने अपनी पसंद बताने में झिझक रहे थे। जिसके बाद उन्हें लिखित रूप से अपनी राय बताने के लिए कहा गया है।
कांग्रेस का शानदार प्रदर्शन
राज्य में 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को हुए चुनाव में कांग्रेस ने शानदार जीत हासिल करते हुए 135 सीट अपने नाम की।
Comments (0)