महाराष्ट्र के विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर ने शिवसेना (शिंदे गुट) को असली शिवसेना करार दिया। इस फैसले को शिवसेना (उद्धव ठाकरे वाली) पचा नहीं पा रहा है। शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा कि, सीएम एकनाथ शिंदे बीजेपी के गुलाम हैं। शिंदे के बेटे भी सांसद हैं, क्या उनको यहां परिवारवाद नहीं दिखता है।
महाराष्ट्र में लोकतंत्र के खत्म होने से पूरा राज्य दुखी है
शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने सोशल मीडिया साइट x पर लोकतंत्र को श्रद्धांजलि भी दी है। उन्होंने अपने इस लेख में बताया है कि, महाराष्ट्र में लोकतंत्र के खत्म होने से पूरा राज्य दुखी है। संजय ने आगे लिखा - भावपूर्ण श्रद्धांजलि- लोकतंत्र (1950 - 2023) शोकाकुल-महाराष्ट्र। वहीं एक अन्य लेख में सांसद राउत ने शायराना अंदाज में कटाक्ष करते हुए लिखा कि, चश्मदीद अंधा बना, बहरा सुने दलील, झूठों का है दबदबा, सच्चा हुआ जलील...जय महाराष्ट्र!
स्पीकर के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा
वहीं, स्पीकर राहुल नार्वेकर के इस फैसले के सामने आते ही उद्धव ठाकरे गुट ने इसका विरोध किया। शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा कि, स्पीकर के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा। संजय राउत पहले ही कह चुके थे कि, महाराष्ट्र में मैच फिक्सिंग हो चुकी है और स्पीकर का फैसला उनके खिलाफ ही आने वाला है। इसी कारण जैसे ही स्पीकर ने अपना फैसला सुनाया, वैसे ही उद्धव ठाकरे गुट ने सुप्रीम कोर्ट जाने का ऐलान कर दिया।
Comments (0)