संसद के शीतकालीन सत्र के बीच रविवार को राजनीति के धुरंधर क्रिकेट के मैदान पर नजर आए। राज्यसभा इलेवन बनाम लोकसभा इलेवन का मैच टीवी के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए रखा गया था। इस मुकाबले में सभी सांसद खास तरह की जर्सी पहनकर मैदान में उतरे थे, जिसमें लिखा था कि टीबी हारेगा और भारत जीतेगा। इस मुकाबले में लोकसभा इलेवन के लिए अनुराग ठाकुर ने शानदार शतकीय पारी खेली। उनके शतक की बदौलत लोकसभा इलेवन की टीम 200 से ज्यादा का स्कोर बनाने में सफल रही। राज्यसभा इलेवन के लिए कमलेश पासवान ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। दिल्ली के मेजर ध्यानचंद क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच का उद्देश्य टीबी के प्रति जागरुकता फैलाना और लोगों को फिटनेस के प्रति प्रेरित करना था।
राज्यसभा और लोकसभा इलेवन के बीच मुकाबले में अनुराग ठाकुर ने शानदार बल्लेबाजी की और नाबाद शतकीय पारी खेली। राज्यसभा के लिए कमलेश पासवान ने तीन विकेट लिए।
Comments (0)